Horoscope: धनु, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए खुशियों से भरा रहेगा आज का दिन, पढ़े राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 16 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 16 दिसंबर दिन सोमवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष राशि- आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखा सकते हैं, जिसमें आपसे गड़बड़ी होने की संभावना है. आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपकी चुगली लगा सकते हैं.

वृषभ राशि– आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपने घर के कामों को लेकर जीवनसाथी को कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं. आपको किसी काम में बेवजह बोलने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है.

मिथुन राशि– आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको किसी मित्र की याद सता सकती है. यदि आप जीवनसाथी के लिए किसी बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे थे, तो उसके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.

कर्क राशि– आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है. घर में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने की कोशिश करेंगे.

सिंह राशि– आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होगी. आपके मित्र के रूप में आपके कुछ नए शत्रु हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा. माता-पिता की सेहत पर आप पूरा ध्यान दें, क्योंकि उसमें गड़बड़ी होने से आप परेशान रहेंगे.

कन्या राशि– आज का दिन आपके लिए अपने बढ़ते खर्च पर ध्यान देने के लिए रहेगा. आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चले, तभी आप अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे. आप जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जाएंगे, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें.

तुला राशि– आज का दिन आपके लिए कानूनी मामलों में अच्छा रहने वाला है. आपकी आय में वृद्धि होने से खुशी होगी और आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.

वृश्चिक राशि– आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपसे कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है. आपका कोई सहयोगी आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकता है.

धनु राशि– आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी. धार्मिक आयोजनों में आप सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपका मन खुश रहेगा. कोई काम को करने के लिए आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं, जो आपको कोई अच्छी सलाह देंगे.

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा. आपको अपने किसी सहयोगी की बात बुरी लग सकती है. आप अपने आसपास रह रहे लोगों से दूरी बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है.

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है. आपको किसी दूर रहने पर परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. बिजनेस में भी किसी डील को लेकर आप यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी फाइनल हो सकती है. आपका कोई लिया गया निर्णय आपके लिए अच्छा रहेगा, जिससे आपको खुशी होगी.

मीन राशि– आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है. आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. रोजगार को लेकर लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: 16 December 2024 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Latest News

बांग्लादेश पर लगे आर्थिक प्रतिबन्ध, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘आज पूरे देश में आवाज जा रही है… ‘

Lucknow: बीजेपी के लोकप्रिय नेता और सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को लखनऊ के सरोजनीनगर में...

More Articles Like This