Rampur News: यूपी के रामपुर में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां रामपुर शहर में रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पंक्चर मिस्त्री और चौकीदार की नृशंस हत्या कर दी. खून से लथपथ दोनों का शव सड़क किनारे मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
मालगोदाम के पास दुकानों की चौकीदारी करते थे
बताया जा रहा है कि जिस चौकीदारों की हत्या हुई है, वह मालगोदाम के पास दुकानों की चौकीदारी करता था. मृतकों में फरजद (50) अहमदनगर जागीर गांव का निवासी था. वह रात में अपनी दुकान पर सो रहे थे. उनके बेटे की शहर में पंक्चर बनाने की दुकान है. रात को वह इसी दुकान पर सो जाते थे.
दोनों के सिर में थे गंभीर चोट के निशान
सोमवार की सुबह बेटा दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता मृत पड़े है. करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर चौकीदार का शव पड़ा था. दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान फरजद और ताहिर अली (45 वर्ष) के रूप में हुई.
घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतकों के परिजनों से पूछताछ करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि शायद रात में किसी समय चोर, चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आए होंगे, विरोध करने पर उन्होंने दोनों की हत्या कर दी होगी. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.