Manipur: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने मणिपुर के काकचिंग जिले में हुई बिहार के दो किशोरों की हत्या की निंदा की है. दोनों मृतकों के परिवार को सीएम बीरेन सिंह ने दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने का घोषणा की है. सीएम ने कहा, आरोपियों को पकड़ने और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी सुनालाल कुमार व दशरथ कुमार की काकचिंग-वाबागई रोड पर केराक में पंचायत कार्यालय के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. दोनों किशोर निर्माण मजदूर के रूप में काम कर रहे थे और मेटेई बहुल काकचिंग में किराये के मकान में रहते थे.
क्या बोले सीएम एन बीरेन सिंह ?
इसे लेकर सीएम एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मैं मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के युवा भाइयों सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. यह कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है और मेरी गहरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. सीएम ने आगे लिखा, हम इस संभावना को नजर अंदाज़ नहीं कर सकते कि यह भयानक अपराध हमारे राज्य को अस्थिर करने और इसे अराजकता की ओर धकेलने की एक बड़ी साजिश है.
हमें इन विनाशकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भय और असुरक्षा पैदा करने में सफल न हों. उन्होंने कहा, प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. जिम्मेदार लोगों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. यदि जरूरी हुआ तो निष्पक्ष और गहन जांच के लिए मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया जाएगा.