‘पंडित नेहरू के जो पत्र Sonia Gandhi ने लिए थे, उन्हें वापस करें’, PM मेमोरियल ने Rahul Gandhi को लिखी चिट्ठी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री संग्रहालय और लाइब्रेरी ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में मांग की गई है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के निजी पत्र, जो सोनिया गांधी ने लिए थे, उन्हें वापस किया जाए. बता दें कि ये पत्र वर्ष 2008 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में सोनिया गांधी ने मंगवाए थे.

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री संग्रहालय के सदस्य रिजवान कादरी की तरफ से 10 दिसंबर को यह पत्र लिखा गया. कादरी ने इस पत्र में राहुल गांधी से अपील की कि वे सोनिया गांधी को दिए गए पत्रों, फोटो प्रति और डिजिटल प्रति को वापस करें. इससे पहले, सोनिया गांधी को संग्रहालय द्वारा सितंबर में भी पत्र लिखा गया था.

बेहद ऐतिहासिक हैं पं. नेहरू के ये पत्र

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के ये निजी पत्र ऐतिहासिक माने जाते हैं. पहले ये पत्र जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (Jawaharlal Nehru Memorial) के पास थे, जिन्हें वर्ष 1971 में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (Nehru Memorial Museum and Library) को दिए गए. अब इसी नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी को प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के रूप में जाना जाता है, जिन पत्रों की मांग की गई है, उनमें पं. नेहरू और एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन, जयप्रकाश नारायण, पद्मजा नायडू, विजय लक्ष्मी पंडित, अरुणा आसफ अली, बाबू जगजीवन राम और गोविंद वल्लभ पंत आदि महान विभूतियों के बीच हुई बातचीत पर आधारित हैं.

Latest News

बहुत चतुर व्यक्ति… सीरिया तख्तापलट के लिए ट्रंप ने इस शख्स को ठहराया जिम्मेदार

Donald Trump on Syria Coup: सीरिया में हुए तख्तापलट से बशर अल-असद के साथ ही ईरान और रूस को बड़ा...

More Articles Like This