Saif Ali Khan praised PM: राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और परिवार के साथ दिल्ली में पीएम आवास पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सैफ ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के एक्सपीरियंस को शेयर किया और नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे. 54 वर्षीय अभिनेता ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी संसद में एक दिन बिताने के बाद कपूर परिवार से मिलने आए थे. सैफ ने बताया, वे इस बात से थोड़े चिंतित थे कि शायद प्रधानमंत्री थके हुए होंगे लेकिन इसके विपरीत मोदी जी ने परिवार के साथ गर्मजोशी और ध्यानपूर्वक बात की और उन्हें पूरी तरह से समय दिया.
सैफ अली खान ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल
10 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को कपूर खानदान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. परिवार ने यह खास मुलाकात राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर की और उन्हें 13 दिसंबर को शुरू हुए इस फेस्टिवल में आमंत्रित भी किया. सैफ ने HT से खास बातचीत में बताया, “प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए और बहुत प्यार से हमसे बात की और हमारे परिवार को बहुत सम्मान दिया. यह अनुभव हमारे लिए खास था.”
बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण पल
सैफ अली खान ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे उनके माता-पिता के बारे में व्यक्तिगत रूप से पूछा. साथ ही मोदी जी ने यह भी कहा, वे तैमूर और जहांगीर से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. करीना ने पीएम मोदी से यह भी अनुरोध किया कि वह उनके बच्चों के लिए एक कागज पर हस्ताक्षर करें जिसे उन्होंने खुशी-खुशी किया.
सैफ अली ने पीएम मोदी की कार्यशक्ति पर की टिप्पणी
सैफ अली ने पीएम मोदी की कार्यशक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे ऐसा लगा कि वह बहुत मेहनत कर रहे हैं और देश चलाने के बावजूद वह हमसे मिलने का समय निकाल रहे हैं.” सैफ ने पीएम मोदी से यह भी पूछा कि उन्हें कितना आराम मिलता है, तो उन्होंने बताया कि उन्हें रात में केवल तीन घंटे की नींद मिलती है. सैफ के मुताबिक, “यह मेरे लिए एक खास दिन था और हमने प्रधानमंत्री को उनके कीमती समय के लिए धन्यवाद दिया.”