अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर धमकियों पर जस्टिन ट्रूडो से असहमत होने के बाद कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि फ्रीलैंड डिप्टी पीएम होने के साथ ही कनाड़ा की वित्त मंत्री भी थीं, ऐसे में उन्होंने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है.
कनाड़ा में डिप्टी पीएम के इस्तीफे ने प्रधानमंत्री ट्रूडो के खिलाफ उनके मंत्रिमंडल के अंदर पहली बार खुली असहमति दिखाई है. कनाड़ा में मची सियासी हलचल से अब कनाडाई पीएम ट्रूडो की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है.
ट्रूडो को दूसरा झटका
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के झटके से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि खालिस्तान समर्थक और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने नेता ने भी उन्हें बड़ा झटका दे दिया है. जगमीत सिंह के साथ ही 23 सांसदों ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग को लेकर एक पत्र लिखा है.
इस्तीफे पर विचार कर रहे ट्रूडो
दरअसल, जगमीत सिंह ने ट्रूडो को लेकर अपने एक बयान में कहा है कि क्रिस्टिया फ्रीलैंड के आज सुबह वित्त मंत्री के पद से हटने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, कनाडाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस्तीफे की मांग की गई है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री वास्तव में इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं.
ट्रूडो के इस्तीफे की हो रही मांग
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो प्रधानमंत्री ने कैबिनेट से कहा है कि वो इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं और वह संभवतः संसद को संबोधित करने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि पिछले कई हफ़्तों से, आप और मैं कनाडा के लिए आगे बढ़ने के सर्वोत्तम रास्ते को लेकर असमंजस में हैं.
इसे भी पढें:-आज लोकसभा में पेश होगा ‘One Nation, One Election’ बिल, भाजपा ने जारी की व्हिप