Jalandhar: पंजाब से सनसीखेज घटना सामने आ रही है. यहां जालंधर के थाना सदर जमशेर की चौकी जंडियाला इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को गांव के ही कुछ युवकों ने घर में घुसकर गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गए. उसे अस्पताल ले जाया गया.
घर में घुसकर मारी गोली
बताया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर जंडियाला में गांव के ही कुछ लोगों ने गांव पट्टी साहन निवासी आप कार्यकर्ता विवेक मट्टू (32 वर्ष) को घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. परिवार के लोगों ने तत्काल उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी सुरेश कुमार और जंडियाला चौकी के प्रभारी जसवीर चंद पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित विवेक मट्टू ने कहा कि गांव के ही मनी बावा और बिल्ला के साथ उसकी रंजिश चल रही है. तीनों के बीच लड़ाई भी हो चुकी थी. इसी रंजिश के चलते उक्त आरोपियों ने उसे गोली मारी है. पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस का खोके बरामद किए हैं.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
आरोपियों ने मट्टू पर दो गोलियां चलाई गई, जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी. फिलहाल, मट्टू की हालत खतरे से बाहर है. इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने आरोपी सुखजीवन सिंह और उसके एक साथी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.