वाराणसीः यूपी के वाराणसी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा की घनी बस्ती में बंद पड़े मंदिर की सूचना के बाद अब वाराणसी में एक बार तनाव की स्थिति पैदा हो रही है. मंगलवार को आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जबरन इलाके में दुकानों कोबंद करा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
मालूम हो कि सोमवार को मंदिर की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकरत में आया. एसीपी कोतवाली ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया था. मंदिर पर काफी पुराना ताला लगा है.
मदनपुरा में मंदिर को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जबरन इलाके की दुकानों को बंद करा दिया. विवाद और बाजार बंद कराने की जानकारी मिलने पर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अभी मंदिर का ताला खोलने जैसी कोई बात नहीं है. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को समझाया जा रहा है. मौके पर हतियातन पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं.