बिहार पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri lankan President in Bihar: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर है. आज सुबह श्रीलंकाई राष्‍ट्रपति दिसानायके बिहार पहुंचे. यहां उन्‍होंने महाबोधि मंदिर का दौरा किया.

बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अनुरा कुमार दिसानायके का ये पहला विदेश दौरा है, जिसके लिए उन्होंने भारत को चुना है. राष्ट्रपति दिसानायके ने भारत में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विभिन्न मंत्रियों से भी मुलाकात की है.

1500 साल पुराना है महाबोधि मंदिर

श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके बिहार में गया अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री री प्रेम कुमार और संतोष कुमार सुमन और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां से वो सीधे महाबोधि मंदिर गए. उन्‍होंने महाबोधि मंदिर में पुजा अर्चना की. मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही राष्ट्रपति का बौद्ध भिक्षुओं ने भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

बोधि वृक्ष के नीचे की प्रार्थना

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मंदिर के पास में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे प्रार्थना की और वहां फूल अर्पित किए. उन्होंने मंदिर में धर्म घंटी को बजाया और इसके बाद बाद मंदिर परिसर के अंदर स्थित भगवान बुद्ध से जुड़े कई अन्य स्थानों के भी दर्शन किए. राष्‍ट्रपति दिसानायके की यात्रा को देखते मंदिर के आस पास व्यापक सुरक्षा के इंतेजाम किए गए थे.

क्यों प्रसिद्ध है महाबोधि मंदिर

बता दें कि बिहार के गया जिले में स्थित महाबोधि मंदिर को बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए सबसे अहम तीर्थ स्थल माना जाता है. यह मंदिर 1500 साल पुराना है. यह भगवान बुद्ध के जीवन और विशेष रूप से उनके ज्ञान प्राप्ति से संबंधित चार पवित्र स्‍थलों में से एक है. इसी जगह पर बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्‍त हुआ था. यूनेस्को द्वारा महाबोधि मंदिर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें :- अरब देशों में इस्लामिक आतंकवाद का सिनेमाई प्रतिरोध करती फिल्में

 

Latest News

Jammu: कठुआ में हादसा, घर में लगी आग, दम घुटने से 6 की मौत, 4 बेसुध

Jammu: मंगलवार की देर रात जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा हो गया. कठुआ में एक घर में भीषण आग लग...

More Articles Like This