Ajit Doval in China: काफी लंबे समय से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है. वहीं, अब इस विवाद को खत्म करने के लिए दोनों देशों ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं. चीन की राजधानी बीजिंग में एक अहम बैठक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शामिल होंगे. अजीत डोभाल मंगलवार को बीजिंग पहुंच चुके हैं और वो आज भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि (SR) वार्ता में हिस्सा लेंगे. इससे पहले चीन ने अपना बयान जारी किया है.
विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे अजीत डोभाल
आज बुधवार को होने वाली भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि (SR) वार्ता के दौरान अजीत डोभाल चीनी समकक्ष और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगे. ये वार्ता भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने और पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी पर आगे बढ़ने के लिए आयोजित की गई है. बता दें कि इससे पहले 21 अक्टूबर को भारत-चीन के बीच गश्त और सैनिकों की वापसी को लेकर एक समझौता हुआ था, जिसके बाद से ऐसी उम्मीद जताई जा रही कि दोनों देश आपसी संवाद के जरिए विश्वास बहाली की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
चीन ने दिया बड़ा बयान
भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि (SR) वार्ता से पहले चीन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बनी सहमति को लागू करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “हम भारत के साथ संवाद और संचार के जरिए आपसी विश्वास को बढ़ाने और मतभेदों को सुलझाने के लिए काम करने को तैयार हैं. चीन दोनों देशों के नेताओं की सहमति के अनुरूप द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और स्वस्थ विकास की ओर ले जाना चाहता है.”
दोनों देशों के रिश्तों में बना हुआ है तनाव
बता दें कि 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के संबंध में काफी तनाव बना हुआ है. इस झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी, वहीं चीन के 4 सैनिकों की भी मौत हो गई थी. इसके बाद से ही सीमा पर पूरी तरह से शांति स्थापित नहीं हो सकी है. यही कारण है कि दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी बनी हुई है.