Stock Market: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, जानें कितने अंक लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसला आने से पहले आज घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Sensex) का सूचकांक सेंसेक्स गिरावट के साथ 80,666.26 के स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 67 अंक गिरकर 80,616 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 0.14 प्रतिशत यानी 34 अंक गिरकर 24,301 के स्‍तर पर ट्रेड करता दिखा.

सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर, जबकि 17 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए. बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल बैंक की दो दिवसीय बैठक का बुधवार को दूसरा दिन है. आज रात फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ब्याज दर पर अपना फैसला सुनाने वाले हैं. आशा है कि ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है.

निफ्टी के शेयरों का हाल

बात करे निफ्टी पैक के शेयरों की तो इसमें सबसे अधिक तेजी अपोलो हॉस्पिटल, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया में दर्ज की गई है. वहीं, सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, जेएसडबल्यू स्टील और ट्रेंट में आई है. ।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 0.81 प्रतिशत की दर्ज की गई है. इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.03 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.38 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.04 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.16 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.02 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.11 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.43 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.01 प्रतिशत की गिरावट दिखी.

इससे इतर निफ्टी एफएमसीजी में 0.29 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.43 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.91 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.66 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.12 प्रतिशत की तेजी दिखी.

ये भी पढ़ें :-   Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Latest News

19 December 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This