PM Modi के सांसदों का हेमंत सोरेन ने लिया सहारा, जानिए क्‍या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भाजपा सांसदों से झारखंड का बकाया पैसा मांगने के लिए संसद में आवाज बुलंद करने का आग्रह किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में अखबार का एक कतरन पोस्ट कर लिखा, झारखंड बीजेपी के सांसदों से उम्मीद है कि वे हमारे जायज मांग को दिलावाने के लिए अपनी आवाज जरूर बुलंद करेंगे. राज्य के विकास के लिए ये अति आवश्यक है.

बता दें, लोकसभा में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य का कोई बकाया नहीं है. केंद्र सरकार ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के एक सवाल के जवाब में यह जवाब दिया है. लोकसभा में पप्पू यादव ने सवाल उठाया था, कोयला राजस्व के अर्जित कर के तौर पर झारखंड का 1.40 लाख करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया है. केंद्र यह राशि उपलब्ध नहीं करा रही है. इसपर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा, यह सही नहीं है. झारखंड का कोई बकाया केंद्र सरकार के पास नहीं है.

सीएम सोरेन ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

सीएम हेमंत सोरेन ने 1.36 लाख करोड़ रुपये कोयला रायल्टी बकाया को लेकर पीएम मोदी को पत्र भेजा था. विधानसभा चुनाव से पूर्व सोरेन ने पत्र भेजकर पीएम मोदी से आग्रह किया था कि यह राशि जारी की जाए. इसके कारण राज्य का विकास बाधित हो रहा है और कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में मुश्किलें आ रही है. इस राशि से राज्य का विकास तेज गति से हो सकेगा.

Latest News

19 December 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This