दिल्ली के बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ अब पूर्व कृषि मंत्री और राज्यसभा सांसद शरद पवार (Sharad Pawar) ने संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, अनार का उत्पादन करने वाले किसानों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात हुई है.
अनार किसानों के साथ पीएम मोदी से मिले
सूत्रों ने बताया कि शरद पवार के साथ सतारा के दो किसानों ने अनार का तोहफा पीएम मोदी को भेंट की. शरद पवार ने पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात में अनार का उत्पादन करने वाले किसानों की समस्याओं और मांगों पर की. पवार की पीएम मोदी से ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी में तल्खियां देखी गई थी. इस चुनाव में एमवीए को करारी हार का सामना करना पड़ा.