लखनऊः कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद कांग्रेसी नेताओं का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं, नेताओं-कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जिलों में कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है और जगह-जगह बैरीकेडिंग कर दी गई है. लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों की तैनाती कर दी गई है. कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौजूद नेताओं की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है गई. उन्हें बस में बैठाकर इको गार्डेन ले जाया जाएगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा…
इसके पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यहां नुकीली बैरीकेडिंग की गई है. ये ‘भाले’ हमारे कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट पहुंचाएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है. ये सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को मारना चाहती है. गाजीपुर बॉर्डर पर हमारे कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है, लेकिन हम इस सबके बाद भी विधानसभा में प्रवेश करेंगे.
इस बीच पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है. इन नेताओं के घर पर शाम से ही पुलिस का पहरा लगा दिया है.
पुलिस की तरफ से भेजे नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है. इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गम्भीर खतरा पैदा हो सकता है, इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है. ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
#WATCH | Lucknow: UP Congress President, Ajay Rai says, "There are pointed spears installed here… These spears will hurt our workers seriously. This is happening for the first time. This government wants to kill our workers… The way the farmers were stopped at the Ghazipur… pic.twitter.com/SrWFX91nMI
— ANI (@ANI) December 17, 2024
नोटिस के साथ ही कांग्रेस नेताओं और प्रदेश मुख्यालय पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी को देखते हुए विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है. विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच चुके हैं. वे पुलिस प्रशासन के इस दमनकारी रवैया से पीछे हटने वाली नहीं है. हर हाल में हम विधानसभा का घेराव करके ही रहेंगे.
मध्य जोन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गिरफ्तार, हुई धक्कामुक्की
विधानसभा घेराव के पहले पुलिस ने मध्य जोन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की हुई.
कांग्रेस कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क बंद, पुलिस का पहरा
लखनऊ में विधानसभा घेराव को लेकर पुलिस अर्लट मोड पर है. कांग्रेस कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया. इसकी वजह से लाल बत्ती चौराहे से लोहिया पथ की ओर यातायात धीमी गति से चलता रहा. मार्ग बंद होने से आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वे समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सके.