रोहिणी आचार्य ने Nitish Kumar पर बोला हमला, कहा- ‘पहले महिला संवाद यात्रा, फिर…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

23 दिसंबर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे. आरजेडी और कांग्रेस के नेता उनकी इस यात्रा पर हमलावर हैं. नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हमला बोला है. बुधवार (18 दिसंबर) को रोहिणी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “पहले महिला संवाद यात्रा, फिर समाज सुधार यात्रा और अब प्रगति यात्रा. यात्रा एक मगर नाम में फेरबदल अनेक. नाम तय करने में अनिश्चितता से ही मानसिक अस्थिरता जाहिर होती है. कहीं ऐसा न हो कि यात्रा का अगला नाम “विपत्ति यात्रा” हो जाए!!”

नीतीश कुमार पर कांग्रेस ने साधा निशाना

बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी नीतिश कुमार पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, ‘महिला संवाद यात्रा’ के नाम पर नीतीश कुमार डर गए हैं. अब बिहार की दुर्गति कर वे प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. नीतीश कुमार ने 20 सालों में दुर्गति तो इतनी की है कि अब महिला संवाद के नाम पर भी डर लग गया है. आपने (सीएम) ही महिला संवाद नाम दिया था. 225 करोड़ रुपये खर्च होने वाले थे.

बार-बार अपने कार्यक्रम का बदलते हैं नाम

अब प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. इसका मतलब है कि सचमुच आपकी मति भ्रष्ट हो गई है. राठौर ने आगे कहा, बार-बार अपने ही कार्यक्रम का नाम बदलते हैं तब जब सबको पता है कि आपने बिहार की दुर्गति कर रखी है. छात्रों की दुर्गति, नौजवानों की दुर्गति, पिछड़ों की दुर्गति, किसानों की दुर्गति और निर्माण कार्य का तो आपने ऐसा बंटाधार किया है कि पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो जाता है. पुल बनने से पहले ही ध्वस्त हो जाता है यानी कि दुर्गति की आप प्रगति देखने जा रहे हैं.

Latest News

Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू जारी

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हादसा हुआ है. यहां पर गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी...

More Articles Like This