Stock Market Crash: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 1153 अंक की बड़ी गिरावट के साथ ओपनिंग की. शुरुआती कारोबार में यह 1.21 प्रतिशत यानी 1000 अंक फिसलकर 79,191 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 1.16 प्रतिशत यानी 280 अंक की गिरावट लेकर 23,918 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर थे. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान पर, जबकि 46 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
इन शेयरों में आई गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 2.20 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा हिंडाल्को में 2.14 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.97 प्रतिशत, बीईएल में 1.94 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.90 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं, डॉ रेड्डी और टाटा कंज्यूमर के शेयर में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई.
क्यों गिरा शेयर बाजार?
फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की. इसकी बाजार को पहले से ही उम्मीद थी. बाजार इस बात पर नजर बनाए हुए था कि फेड वर्ष 2025 में रेट कट को लेकर क्या संकेत देता है और इस मामले में निराशा हाथ लगी है. फेड का अनुमान है कि 2025 में 2 बार 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है. जबकि पहले यह अनुमान 4 बार 0.25 प्रतिशत की कटौती का था.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: कहीं महंगा, तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट