Ghazipur: यूपी के गाजीपुर में मऊ और आजमगढ़ जनपद की सीमा के अंतिम गांव भडेवर में गुरुवार की भोर में सर्दी से राहत के लिए जलाई गई अंगीठी से मड़ई में आग लग गई. इस घटना में एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई. ग्रामीणों ने चार भाई-बहनों को बचा लिया.
जानकारी के अनुसार, भडेवर गांव में प्रमोद पासवान के आवासीय मंडई है. सर्दी से राहत के आज भोर में लिए मां कौशल्या देवी अंगीठी जलाकर शौच के लिए बाहर चली गई. लौटी तो देखा कि झोपड़ी में आग से आग की लपटे उठ रही थी.
यह देख वह शोर मचाने लगी. झोपड़ी में पांच बच्चे सो रहे थे. महिला का शोर सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. किसी तरह से आग में फंसे पांचों बच्चों को बाहर निकाला. इसमें 11 वर्षीय वर्षा की जिंदा जलकर मौत हो गई. बाकी चार को निकाल लिया गया. मृतक वर्षा तीन बहनें व दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
आग की इस घटना में झोपड़ी में बांधी गई एक दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई. दो गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई हैं. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. सूचना पर उप जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह व भुड़कुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेते हुए उप जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व खाद्यान्न के साथ कंबल आदि भी दिए.