अमेरिका के लिए खतरा! महाशक्तिशाली S-500 एयर डिफेंस सिस्टम की पहली रेजिमेंट बनाने के करीब रूस

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia: रूस अपनी सैन्‍य ताकत बढ़ाने पर लगातार जोर दे रहा हैं. रूसी सेना अपनी सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्‍टम S-500 ‘प्रोमेथियस’ की पहली रेजिमेंट बनाने के करीब पहुंच गई है. यह प्रणाली बैलिस्टिक मिसाइलों, विमानों और उपग्रहों को टारगेट कर सकती है. बुधवार को रूस के जनरल वालेरी गेरासिमोव ने एक ब्रीफिंग के दौरान ये जानकारी दी है.

गेरासिमोव ने बताया कि S-500 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से लैस पहली रेजिमेंट का गठन पूरा होने वाला है. इसके बाद इसकी तैनाती कर दी जाएगी.

रक्षा रणनीति में बड़ा कदम

वालेरी गेरासिमोव ने कहा कि नई S-500 सिस्‍टम सामरिक मिसाइल रक्षा चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है. यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी जनरल ने कहा है कि यह विकास नई मोबाइल वायु और मिसाइल रक्षा प्रणालियों के रोलआउट में रूस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है. यह रूस की व्यापक रक्षा रणनीति में बड़ा कदम है.

बेहद खास है ये एयर डिफेंस

S-500 वायु रक्षा प्रणाली को प्रोमेथियस भी कहा जाता है. ये विभिन्‍न खतरों को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. बात करें कई तरह के खतरों की तो इनमें मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM), अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट और लॉ अर्थ ऑर्बिट में काम करने वाली सैटेलाइट शामिल हैं. यह हाइपरसोनिक लक्ष्यों को भी रोकने में सक्षम है.

यह एक ऐसी क्षमता है जिसे रूस उभरते ग्‍लोबल खतरों के जवाब में विकसित करने का इच्छुक रहा है. S-500 सिस्‍टम को सबसे उन्नत एयर डिफेंस सिस्‍टम में से एक माना जाता है. यह अभूतपूर्व रेंज में कई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है.

अमेरिकी मिसाइलों का काल!

रूस के एयर डिफेंस में ये नया विकास अमेरिका के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकती है. S-500 स्टील्थ विमानों को ट्रैक करने में सक्षम है. इससे हवाई एरिया में प्रवेश करने में उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है.

ऐसे में S-500 प्रणाली अमेरिकी F-22 रैप्टर और F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स के लिए खतरा बन गया है. S-500 प्रणाली इसलिए भी दुश्मन के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि यह एक बार में 10 लक्ष्य भेदने की क्षमता रखता है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: पाक सुरक्षा बलों ने चलाया अभियान, 11 आतंकवादियों को किया ढेर

Latest News

वीजा अवधि समाप्त होने पर भी चीन में रह सकेंगे लोग, बीजिंग के वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव

China: चीन में वीजा अवधि खत्‍म होने के बाद भी लोग 10 दिनों तक रह सकते हैं. वीजा पॉलिसी...

More Articles Like This