ग्रीस में नाव पलटने से 40 पाकिस्तानियों की मौत, शहबाज सरकार ने मानव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Greece Boat Accident: ग्रीस में एक नाव पलटने की घटना में 40 पाकिस्‍तानियों की जान चली गई, जिसकी पुष्टि‍ अधिकारियों द्वारा गुरुवार को किया गया. वहीं, इस मामले के शुरुआत में सिर्फ पांच लोगों की ही मौत बताई गई थी. दरअसल, यह हादसा उस वक्‍त हुआ था जब पाकिस्‍तानियों ने यूरोप में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश की गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिकों को मानव तस्करी रैकेट के जरिए लीबिया के रास्ते अवैध रूप से यूरोप भेजा जा रहा था, इसी बीच यह हादसा हो गया और 40 पाकिस्‍तानियों की मौत हो गई. हालांकि मृतको में अधिकांश नाबालिग और किशोर शामिल है, जो पंजाब प्रांत से ताल्लुक रखते थे. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पाकिस्तानियों को लीबिया के लिए वीजा जारी किया गया था, जहां से उन्हें नावों पर ग्रीस ले जाया गया था.

हिरासत में लिए गए चार संदिग्‍ध

वहीं, इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के तहत एक विशेष टास्क फोर्स की टीम बनाने और देश में मानव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया. हालांकि इस मामले में अब तक छह केस दर्ज किए गए हैं, जबकि चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.

पाकिस्‍तानी सरकार ने कार्रवाई का दिया निर्देश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को मानव तस्करों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शरीफ ने कहा कि ऐसी घटनाएं इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में सुस्ती के वजह से होती है. वहीं, सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि आखिर 12-14 साल की उम्र के कई नाबालिंको को लीबिया जाने के लिए वीजा कैसे मिल गया, और वो पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटरों से होते हुए अपनी यात्रा पर निकल भी गए.

इसे भी पढें:-अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा कनाड़ा? ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात, ट्रूडो हो रहे परेशान

Latest News

वीजा अवधि समाप्त होने पर भी चीन में रह सकेंगे लोग, बीजिंग के वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव

China: चीन में वीजा अवधि खत्‍म होने के बाद भी लोग 10 दिनों तक रह सकते हैं. वीजा पॉलिसी...

More Articles Like This