Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचते देखा गया. ट्रेडिंग सेशन के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 964.15 अंक की गिरावट लेकर 79,218.05 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 247.15 अंक टूटकर 23951.70 के लेवल पर बंद हुआ.
एफआईआई की जोरदार बिकवाली
जानकारी दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बीती रात (भारतीय समयानुसार) रातोंरात 0.25 फीसदी की ब्याज दर में कटौती लागू कर दी, लेकिन 2025 में केवल दो तिमाही अंकों की कटौती का उसका अनुमान, बाजारों द्वारा अपेक्षित तीन या चार कटौतियों से कम था. इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिला. एफआईआई ने घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली की. इससे बाजार में बड़ी गिरावट आई. आज के कारोबार में निवेशकों के 3.7 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरों में भारी गिरावट
खबर के अनुसार, आज के कारोबार के दौरान फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट आई. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो और बैंक निफ्टी में दर्ज की गई. यह करीब 2 फीसदी लुढ़क गए. सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व शामिल हैं, जबकि सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और सिप्ला सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले शेयर रहे.
ये भी पढ़ें :- Gorakhpur: प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में हंगामा, लोगों ने अजय राय को रोका