US-India: अमेरिका के ओहायो राज्य में अब अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के रूप में मनाया जाएगा. ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने इसे लेकर एक विधेयक पारित किया है, जिसे देशभर के हिंदुओं की बड़ी जीत मानी जा रही है. वहीं, पेंटागन ने दावा किया कि देश में सत्ता बदलाव के बीच भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध शानदार और रोमांचक हैं.
सहायक रक्षा सचिव एली रैटनर ने कहा कि अमेरिका-भारत के रक्षा संबंध काफी मजबूत हैं. साथ ही दोनों देश रक्षा औद्योगिक आधार सहयोग के साथ-साथ सेवाओं में परिचालन सहयोग के मामले में भी बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.
दोनों देशों के बीच संतत विकास का क्षेत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-अमेरिका रक्षा संबंध एक सतत विकास क्षेत्र है. वहीं, भारत-चीन संबंध में लगातार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. रैटनर ने बताया कि इस साल भारत ने 31 जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9बी (16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन) विमानों और उनके संबद्ध उपकरणों की खरीद के लिए अमेरिका के साथ एक समझौता किया है, जिससे भारत के सशस्त्र बलों की खुफिया निगरानी और टोही क्षमता में इजाफा होगा.
अमेरिका-भारत रक्षा संबंध मजबूत
पेटागन का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब सत्ता की बागडोर राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथों से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास आने वाली है. हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री एली रैटनर ने कहा कि ‘‘अमेरिका-भारत रक्षा संबंध मजबूत हैं. ये संबंध रक्षा औद्योगिक आधार सहयोग के साथ ही सेवाओं में अभियानगत सहयोग से जुड़े हैं और शानदार तरीकों से तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.’’
इसे भी पढें:-Sri Lanka Vehicles: श्रीलंका ने चार साल बाद वाहनों के आयात पर से हटाया प्रतिबंध, आयातकों ने की संघ की सराहना