Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 117 अंक की बढ़त लेकर 79,335.48 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान यह 175 अंक गिरकर 79,061 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) 49 अंक फिसलकर 23,902 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
इन शेयरों में आई गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक में 1.31 प्रतिशत देखने को मिली है. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो में 1.08 प्रतिशत, आईटीसी में 1.01 प्रतिशत, जेएसडबल्यू स्टील में 0.99 प्रतिशत और सिप्ला में 0.86 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं, सबसे अधिक तेजी टीसीएस में 1.23 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.17 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 0.88 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 0.55 प्रतिशत और इन्फोसिस में 0.48 प्रतिशत दिखी है.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो निफ्टी बैंक में 0.35 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.27 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.03 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.01 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.52 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.43 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.10 प्रतिशत की गिरावट दिखी.
वहीं, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.10 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.45 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.19 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.04 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.53 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.08 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट