Vladimir Putin: सीरिया में विद्रोहियों द्वारा दमिश्क पर कब्जा करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़कर भाग गए है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो रूस में रह रहें हैं, लेंकिन पुतिन ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद सभी सभी हैरान है. दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो अभी तक सीरियाई राष्ट्रपति से मिले ही नहीं है.
बता दें कि रूस के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश को संबोधित किया. ‘कॉल-इन शो’ कार्यक्रम में रूसी नागरिकों ने पुतिन से करीब 20 लाख से अधिक सवाल पूछे. जिसमें यूक्रेन युद्ध, रूस की आर्थिक स्थिति और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात जैसे मुद्दे शामिल थे.
पुतिन ने बताई अपनी योजना
इसी बीच सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाकात को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि उन्होंने अभी तक सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाकात नहीं की है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि वो जल्द ही उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं. इस दौरान वह असद से अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस की स्थिति के बारे में सवाल करेंगे, जो 12 साल पहले सीरिया में लापता हो गए थे.
यूक्रेन युद्ध और सीजफायर प्रस्ताव
इसके अलावा, उन्होंने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई और नाटो को लेकर बढ़ते तनाव के बीच फिर से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की बात कही. पुतिन ने कहा है कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की अपनी आकांक्षा को त्यागना होगा.
देश की अर्थव्यवस्था का भी किया जिक्र
साथ ही रूस की अर्थव्यवस्था को लेकर पुतिन ने ने कहा कि फिलहाल रूसी अर्थव्यवस्था “स्थिर” है, लेकिन इस वर्ष आर्थिक वृद्धि लगभग 4 फीसदी होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने उपभोक्ता मुद्रास्फीति के 9.3% तक पहुंचने की बात स्वीकार की. इसके अलावा पुतिन ने केंद्रिय बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों का उल्लेख किया.
ये भी पढ़ें:-ओरेशनिक मिसाइल को नहीं रोक सकती यूरोप की कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम, पुतिन ने अमेरिका को दिया चैलेंज