10 साल पहले लापता हुआ 239 यात्रियों से भरा विमान, अमेरिकी कंपनी चलाएगी तलाशी अभियान; मलेशिया ने पास किया प्रस्ताव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Malaysia plane missing: आज से करीब 10 साल से पहले लापता हुए एक यात्रियों से भरें विमान का अभी तक कुछ पता नहीं लगाया जा सका है. इस विमान का अब तक न तो मलबा मिला है और ही उसमें सवार 239 यात्रियों में कोई यात्री. ऐसे में अब एक अमेरिकी कंपनी ने इसका पता लगाने का बेड़ा उठाया है.

ऐसे में मलेशिया की सरकार ने विमान ‘एमएच370’ की तलाश फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी कंपनी के ‘नो फाइंड, नो फीस’ (विमान के बारे में पता नहीं चलने पर कोई शुल्क नहीं) प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है, जिसकी जानकारी परिवहन मंत्री एंथनी लोके द्वारा शुक्रवार को दी गई.

कैबिनेट ने दी खोज अभियान को मंजूरी

हालांकि लोगों का मानना है कि विमान एमएच370 करीब 10 साल पहले दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ऐसे में परिवहन मंत्री ऐथनी लोके ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों ने पिछले सप्ताह किए गए एक बैठक में टेक्सास की कंपनी ‘ओशन इनफिनिटी’ को समुद्र में 15,000 वर्ग किलोमीटर के नए स्थल पर खोज अभियान जारी रखने की अनुमति दे दी.

उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि ओशन इनफिनिटी द्वारा पहचाने गए प्रस्तावित नए खोज क्षेत्र, विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं के नवीनतम डेटा विश्लेषण पर आधारित हैं. साथ ही ये भी कहा कि कंपनी का प्रस्ताव विश्वसनीय है.

2014 में गायब हुआ था यात्रियों से भरा विमान

बता दें कि विमान ‘एमएच370’ का 8 मार्च, 2014 को उड़ान भरने के तुरंत बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया था, जिससे वो लापता हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्‍त विमान में करीब 239 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर चीनी नागरिक थे. विमान ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी.

इसे भी पढें:-Croatia: पूर्व छात्र ने स्कूली बच्चों पर किया हमला, एक बच्ची की मौत; शिक्षक समेत कई घायल

Latest News

पीएम मोदी ने मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में श्रमिक शिविर का किया दौरा, भारतीय कामगारों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे पर हैं. वह शनिवार को यहां पहुंचे. उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी...

More Articles Like This