जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, संबंधितों को दिए निर्देश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

सीएम ने 150 लोगों की सुनीं समस्या
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 150 लोगों से मुलाकात की. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगो तक सीएम खुद पहुंचे और एक-एक कर गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना.

प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया
सीएम ने पीड़ितों के प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए.

जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान की समस्या बताई. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान की सुविधा दी जाएगी.

CM Yogi listened to the prayers of 150 people during public darshan at Gorakhnath temple in Gorakhpur.

सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होः सीएम
सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो. जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे.

धन के अभाव में नहीं रुकेगा इलाज
सीएम योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए.

इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी. इस दौरान सीएम ने यह निर्देश दिए कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें इलाज में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए. साथ ही जो पात्र लोग किन्हीं कारणों से वंचित हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं.

CM Yogi listened to the prayers of 150 people during public darshan at Gorakhnath temple in Gorakhpur.

कुशीनगर की एक महिला ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड होने के बाद यदि इलाज में किसी तरह की आर्थिक दिक्कत आएगी तो भी उसकी व्यवस्था करने में मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

गरीबों को उजाड़ने वालों को कतई न बख्शा जाएं
अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर सीएम योगी ने पुलिस को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. गरीबों को उजाड़ने वालों को कतई न बख्शा जाएं.

Latest News

Nigeria:क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 32 लोगों की मौत

Christmas Stampede in Nigeria: नाइजीरिया में क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दो...

More Articles Like This