Lucknow: राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी की वारदात हुई थी. इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की चिनहट इलाके में सोमवार की सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए.
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, शनिवार रात ओवरसीज बैंक में चोरी की वारदात हुई थी. चोरों की तलाश में लौलाई के जल सेतु के पास चिनहट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां से निकल रही दो कारों के संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
इस पर कार सवार एक युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया और खेतों की ओर भागने लगा, जबकि दो अन्य आरोपी भाग निकले. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिहार के मुंगेर का सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी घायल अरविंद को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व सफेद रंग की बिना नंबर की कार बरामद किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.