इवांका ट्रंप ने क्यों राजनिति से बना ली दूरी, क्या है उनकी ट्रंप की नई सरकार में शामिल न होने की वजह? जानें डि‍टेल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ivanka and Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने राजनीति से दूरी बना ली है, हालांकि इससे पहले इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के लिए बहुत सारे काम किए है. उन्‍होंनें डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार प्रसार भी किया, यहां तक की ट्रंप के पहले राष्‍ट्रपति कार्यकाल के दौरान इवांका उनकी सलाहकार के तौर पर वेस्ट विंग में काम कर रही थीं. लेकिन इस बार वो ट्रंप की नई सरकार में शामिल नहीं हुई है. इंवाका ने जनवरी 2021 में वॉशिंगटन और डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करना छोड़ दिया.

राजनीति से दूर होने की ये बताई वजह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इवांका ट्रंप ने राजनीति से दूरी बना ली है, साथ ही ये भी कहा है कि वो अब कभी भी राजनिति में वापस नहीं आएंगी. दरअसल, साल 2022 में डोनाल्ड ट्रंप के तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इवांका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा है कि मैं अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं. लेकिन इस बार मैं अपने छोटे बच्चों और अपने परिवार के साथ निजी जीवन को प्राथमिकता देने का विकल्प चुन रही हूं.

इवांका ने अपनाई अलग जीवनशैली

बता दें कि इवांका को डोनाल्ड ट्रंप के लिए गए फैसलों पर लगातार जांच और आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि वह उन फैसलों को प्रभावित करने या कंट्रोल करने में पूरी तरह असमर्थ थी. साथ ही ट्रंप के वजह से ही न्यूयॉर्क में उनके दोस्तों ने भी उनसे दूरी बना ली थी और यही वजह है कि उन्‍होंने राजनीति से हटकर अलग जीवनशैली अपनाने का फैसला किया.

राजनीति को बताया “अंधकारमय दुनिया”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवांका ने जुलाई में मीडिया से बातचीत में कहा था कि “राजनीति एक बहुत अंधकारमयी दुनिया है. इसमें काफी अंधकार है, बहुत सारी नकारत्मकता है और एक इंसान के रूप में यह मेरे लिए बिल्कुल ही विपरीत है. इसलिए मैं अपने और अपने परिवार के लिए इसमें भाग नहीं चाहती हूं.” वहीं, कहा जाता है कि इवांका अपने पिता के काफी करीब है और वो नियमित रूप से उनसे बातचीत करती रहती है.

इसे भी पढें:-Israel Hamas War: गाजा में इजरायली हमले में 16 लोगों की गई जान, सर्दी से भी लोगों का हाल बेहाल, संयुक्त राष्ट्र ने दी…

Latest News

20 जनवरी से दावोस में WEF की बैठक, भारत के कई राज्योंं के सीएम और 100 से अधिक CEO होंगे शामिल

WEF Meeting 2025: स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में प्र‍त्‍येक वर्ष वर्ल्‍ड इकॉनोमिक फोरम की मीटिंग होती है. विश्व आर्थिक...

More Articles Like This