American President Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर (Panama Canal) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने पनामा नहर को फिर से अमेरिका के नियंत्रण में लाने की धमकी दी. उन्होंने कहा है कि पनामा नहर से होकर गुजरने वाले अमेरिकी जहाजों से अनुचित रूप से शुल्क वसूला जा रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा, तो अमेरिका इसका कंट्रोल वापस ले सकता है. डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के सामने आने के बाद पनामा के राष्ट्रपति ने प्रतिक्रिया दी है.
पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने कहा है कि पनामा से होकर गुजरने वाले जहाजों से लिया जाने वाले शुल्क एक्सपर्ट्स की तरफ से तय किए गए है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पनामा नहर का जर्रा-जर्रा पनामा देश का है और यह हमेशा हमारा ही रहेगा. इसके स्वतंत्रता से कोई सममझौता नहीं किया जा सकता है.
अमेरिकी नौसेना के साथ किया गया अनुचित व्यवहार
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि हमारी अमेरिकी नौसेना और कारोबारियों के साथ काफी अनुचित व्यवहार किया गया है. पनामा की ओर से ली जा रही फीस काफी हास्यास्पद है. ऐसे में इस तरह के चीजों को तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए. यदि पनामा चैनल का सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से संचालन नही होता है तो हम पनामा नहर को पूरी तरह से अमेरिका को सौंपने की मांग करेंगे.
दुनिया के लिए कितना महत्वपूर्ण है पनामा नहर?
बता दें कि 82 किलोमीटर लंबी पनामा नहर की दुनिया के जियोपॉलिटिक्स में काफी महत्वपूर्ण है, यह अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को जोड़ती है. खास बात ये है कि दुनिया का 6 प्रतिशत व्यापार इसी पनामा नहर से होता है. जबकि अमेरिका की बात करें तो इसका 14 प्रतिशत व्यापार पनामा नहर के माध्यम से ही होता है. हालांकि अमेरिका के अलावा दक्षिण अमेरिकी देशों का बड़ी संख्या में आयात-निर्यात भी पनामा नहर के द्वारा होता है. ऐसे में यदि इसपर अमेरिकी कब्जा होता है, तो इससे दुनियाभर की सप्लाई चेन में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः-अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क? जानिए डोनाल्ड टंप ने क्या दिया जवाब