इन खाड़ी देशों ने पाकिस्ता‍नियों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gulf Countries bans Visa for Pakistan : पाकिस्‍तान को खाड़ी देशों से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कई अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के 30 शहरों के लोगों को वीजा देने से साफ मना कर दिया है. पाकिस्‍तानी यात्रियों और नौकरी तलाश कर रहे लोगों के लिए खाड़ी देश और वहां के कई प्रमुख शहर उनके पसंदीदा गंतव्‍य है, लेकिन अब खाड़ी के इन देशों ने उनपर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है.

ऐसे में यात्राओं पर बैन और वीजा आवेदन खारिज होने की बढ़ती घटनाओं से पाकिस्‍तानी पासपोर्ट की छवि को काफी नुकसान हुआ है. यही वजह है कि इस समय पाकिस्‍तानी पासपोर्ट की लगातार तीसरे साल दुनिया में चौथी सबसे खराब रैंकिंग रही है.

क्‍या है पाकिस्तानियों पर बैन लगाने की वज‍ह?

पॉडकास्टर नादिर अली ने कहा कि ‘पाकिस्‍तानियों के लिए सऊदी अरब औऱ दुबई लोकप्रिय डेस्टिनेशन हैं, लेकिन अब उन्होंने वीजा देना बंद कर दिया है.’ इतना ही नहीं, यूएई ने तो पाकिस्तान के वीजा आवेदकों के लिए पुलिस की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र को जमा करना अनिवार्य कर दिया है.

बता दें कि खाड़ी देशों के इस कार्रवाई के पीछे पाकिस्‍तानियों की ही करतूत है. दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं, जो वहां जाकर ड्रग तस्कर, भिखारी और मानव तस्कर बनकर विदेशों में अवैध रूप से रहने लगते हैं. वहीं, पाकिस्‍तानी भिखारि‍यों के पकड़े जाने की बढ़ती घटनाओं को लेकर सऊदी अरब पाकिस्तान को चेतावनी भी दे चुका है.

खाड़ी की कंपनियों ने की शिकायत

दरअसल, खाड़ी देशों की कई कंपनियों ने पाकिस्तानी भर्तीकर्ताओं से शिकायत भी की है कि उनके द्वारा भेजे गए लोग संबंधित नौकरी की आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहते हैं. वहीं, इस्लामाबाद में विंची टूर्स एंड ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक मुद्दसर मीर ने कहा कि खाड़ी कंपनियां अब पाकिस्तानी मजदूरों या तकनीशियनों को काम पर नहीं रखना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि पाकिस्तान से आने वाले कार्यबल अक्षम साबित होगा.

इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप ने दी पनामा नहर पर कब्जा करने की धमकी, अधिक शुल्क वसूलने का लगाया आरोप

Latest News

20 जनवरी से दावोस में WEF की बैठक, भारत के कई राज्योंं के सीएम और 100 से अधिक CEO होंगे शामिल

WEF Meeting 2025: स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में प्र‍त्‍येक वर्ष वर्ल्‍ड इकॉनोमिक फोरम की मीटिंग होती है. विश्व आर्थिक...

More Articles Like This