ऊनाः हिमाचल प्रदेश से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां ऊना जिले में जमीनी विवाद में एक वकील ने गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए शवों को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के थाना हरोली के भदसाली गांव में भूमि विवाद को लेकर एक वकील ने ग्राम पंचायत प्रधान के पति और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान संजीव कुमार (51 वर्ष) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया गया है कि दोनों भदसाली गांव के रहने वाले थे. आरोपी दीपक कुमार, जो पेशे से वकील है और जिसके पिता एक सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं, लोअर भदसाली का रहने वाला है.
एसपी राकेश सिंह ने बताया
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ऊना, राकेश सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या के साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है. फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.