महाकुंभ 2025: यूपी DGP प्रशांत कुमार बोले- तैयार की गई है अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः महाकुंभ की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. आला-अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि हम आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

तैयार की गई है सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
उन्होंने कहा कि कहीं किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. महाकुंभ हमारे लिए अवसर है. 45 दिनों में करीब 50 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे. इस दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे. पृथ्वी पर इतने कम समय दिनों में इतने लोगों का आवागमन हो रहा है. इसके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है.

कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं
डीजीपी ने कहा कि कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं. कॉलेज के विद्यार्थियों को डिजिटल वॉरियर बनाया गया है. भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर हमारी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि श्रद्घालु काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, विंध्याचल जी कॉरिडोर के दर्शन के साथ ही संगम स्नान के साथ सभी दर्शन लाभ ले सकते हैं.

बॉर्डरों पर भी रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि महाकुंभ की सुरक्षा के लिए करीब 200 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे गए हैं. आयोजन स्थल पर पर्याप्त मैन पावर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे, टीदर ड्रोन और एंटी ड्रोन लगाए गए हैं. किसी भी तरह के डिजास्टर, सुरक्षा और लोगों को डूबने से बचाने के लिए भी उपकरणों की खरीद हुई है. इंटर स्टेट और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.

Latest News

20 जनवरी से दावोस में WEF की बैठक, भारत के कई राज्योंं के सीएम और 100 से अधिक CEO होंगे शामिल

WEF Meeting 2025: स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में प्र‍त्‍येक वर्ष वर्ल्‍ड इकॉनोमिक फोरम की मीटिंग होती है. विश्व आर्थिक...

More Articles Like This