बच्चे को सांता क्लॉज बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, क्यूटनेस देख हर कोई हार बैठेगा दिल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Christmas Dress Ideas: क्रिसमस के त्‍योहार के लिए बस एक और दिन का इंतजार करना है. 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला ये त्‍योहार साल का आखिरी और बड़ा त्‍योहार होता है. इस दिन क्रिसमस ट्री, सांता क्‍लॉज और केक का अलग ही महत्‍व होता है. ये त्‍योहार बच्चों का फेवरेट है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन बच्चों को ढेर सारा गिफ्ट्स, खिलौने और चॉकलेट्स मिलता है. क्रिसमस के दिन लोग अपने घरों में पार्टी का आयोजन करते हैं.

ज्‍यादातर लोग इस दिन बच्‍चों को ही सांता का आउटफिट पहनाकर सांता क्‍लॉज बना देते हैं. स्‍कूलों में भी बच्‍चों को सांता क्‍लॉज बनाया जाता है. अगर आपके घर में भी बच्‍चा है और आप उसे सांता बनाना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है. इन बातों को ध्‍यान में रखने से आपका बच्‍चा और भी क्यूट दिखेगा.

Baby boy in Santa Claus costume playing while sitting by dog at home during  Christmas stock photo

साइज का विशेष ध्यान
क्रिसमस पर आप अगर अपने बच्चे के लिए सांता का आउटफिट खरीद रहे हैं, तो ध्‍यान रहे कि वो उसकी फिटिंग का हो. अगर ड्रेस फिटिंग का नहीं होगा तो, उसका लुक अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए बच्चों के लिए सही फिटिंग की ड्रेस लें.

Baby wearing Santa Claus outfit near Christmas tree photo – Free Christmas  Image on Unsplash

ठंड का रखें ध्यान
क्रिसमस का त्‍योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है और इस समय काफी ठंड पड़ती है. अगर आप अपने बच्चे को सांता की ड्रेस पहना रहे हैं, तो ड्रेस के अंदर उसे गर्म स्वेटर और इनर पहनाना न भूलें. ऐसा करने से आपके बच्चे को सर्दी नहीं लगेगी.

Page 2 | Christmas Babies Images - Free Download on Freepik

जरूर लगाएं कैप
अपने बच्चे को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनाते समय उसे सांता वाली लाल और सफेद रंग की कैप जरूर पहनाएं. इसी से उनका लुक कंप्‍लीट होगा.

Santa Baby Pictures | Freepik

हाथ में हो बैग
सांता क्लॉज के हाथ में तोहफों से भरा बैग होता है. अगर आप बच्चे को सांता की ड्रेस पहना रहे हैं, तो उसके हाथ में एक छोटा सा बैग जरूर पकड़ाएं. उसमें आप कुछ टॉफी रख सकते हैं.

Baby Santa

लगाएं नकली दाढ़ी
सांता क्लॉज की लंबी सफेद दाढ़ी उनकी पहचान होती है. इसलिए अपने बच्चे के चेहरे पर नकली दाढ़ी लगाना न भूलें. दाढ़ी लगाने से आपका बच्‍चा सांता के ड्रेस में बेहद क्यूट दिखेंगा.

A baby wearing a santa suit sits next to a christmas tree | Premium  AI-generated image

ये भी पढ़ें- Christmas 2024 Upay: भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं क्रिसमस ट्री, वरना आपकी खुशियों पर लग जाएगा ग्रहण!

Latest News

20 जनवरी से दावोस में WEF की बैठक, भारत के कई राज्योंं के सीएम और 100 से अधिक CEO होंगे शामिल

WEF Meeting 2025: स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में प्र‍त्‍येक वर्ष वर्ल्‍ड इकॉनोमिक फोरम की मीटिंग होती है. विश्व आर्थिक...

More Articles Like This