Stock Market: बीते सप्ताह भारी गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) 498.58 अंकों की तेजी लेकर 78,540.17 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) 50 भी 165.95 अंकों की तेजी लेकर कारोबार के अंत में 23753.45 के स्तर पर बंद हुआ.
इन शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में एनएसई निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और ट्रेंट में दर्ज की गई. सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व के स्टॉक्स शामिल रहे.
इन सेक्टर में दिखा उतार-चढ़ाव
सेक्टर वाइज बात करें तो आज बैंक, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की उछाल दर्ज की गई्. मीडिया इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली HC से पूजा खेडकर को झटका, अग्रिम जमानत देने से किया इनकार