Bihar Civil Court Clerk Answer Key 2024: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://patna.dcourts.gov.in/ पर विजिट कर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि 22 दिसंबर, 2024 को दो पाली में आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति है तो वे ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. इसके लिए 7 दिनों तक का समय दिया गया है. जारी सूचना में आगे बताया गया है कि ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 50 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा. निर्धारित तिथि के अंदर उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र देखना होगा और उस पर आपत्ति दर्ज करानी होगी.
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क आंसर-की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर https://patna.dcourts.gov.in जाना होगा. इसके बाद, वेबसाइट के होमपेज पर या “भर्ती सेक्शन पर जाएं. अब उत्तर कुंजी पेज तक पहुंचने के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको अपने पंजीकरण क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, जन्म तिथि, आदि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. एक बार उत्तर कुंजी पेज पर पहुंचने पर आपको पीडीएफ प्रारूप में उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के विकल्प मिलेंगे. यहां डाउनलोड” बटन या लिंक पर क्लिक करें.