Ghaziabad: डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) के महंत यति नरसिंहानंद गिरी (Yeti Narsimhanand Giri) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें जेल भेजकर उनकी हत्या करने की साजिश रची जा रही है. इसलिए उनके ऊपर लगातार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने शीघ्र ही प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखने की बात कही है. यति नरसिंहानंद पर पुलिस ने रविवार को धार्मिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा साइबर क्राइम थाने में दर्ज किया है. गिरी पर आरोप है कि उन्होंने विश्व धर्म संसद के लिए वेबसाइट पर दूसरे धर्म के प्रति आपत्तिजनक बाते कहीं हैं.
मुझ पर तीन महीने में करीब 150 मुकदमे दर्ज- यति नरसिंहानंद
यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा है कि हर कोई बस एक ही आदमी को कुचलना चाहता है. मेरे बयानों को हेट स्पीच की श्रेणी में रखते हैं. कश्मीर, संभल और बांग्लादेश में जो हुआ उसे पूरी दुनिया देख रही है. देशभर में उनके ऊपर तीन महीने में करीब 150 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. यति ने गाजियाबाद में विश्व धर्म संसद का आयोजन प्रस्तावित किया था. कार्यक्रम 17 से 19 जनवरी तक रेडिसन होटल में किया जाना था, लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. इसके बाद हरिद्वार में कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया गया, लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. तो प्रयागराज महाकुंभ में यति नरसिंहानंद ने धर्म संसद का आयोजन करने की घोषणा की है.