Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं. दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर एक बार फिर बताया कि वह आज एक और बड़ा एलान करने वाले हैं, जिससे दिल्ली के लोग खुश हो जाएंगे.
आज 12.30 बजे एक बड़ी घोषणा करूँगा। दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2024
अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए. सीएम आतिशी और आप संयोजक केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी किदवई नगर से महिला सम्मान राशि योजना के लिए पंजीकरण का आगाज किया. योजना में महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसी तरह, 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज की संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन भी जंगपुरा से शुरू हो गए.