‘एक मजबूर बाप की बद्दुआ…’ Seema Haider के गर्भवती होने पर पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर हुआ आगबबूला

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Seema Haider Pregnant: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान की सरहद पारकर भारत आई सीमा हैदर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में सीमा ने गर्भवती होने का खुलासा किया है. वहीं, अब सीमा के पाकिस्तानी पति ने इस खबर के बाद एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने सीमा और सचिन को खूब गालियां दी हैं. उसने कहा कि सीमा ने शर्म और लिहाज को बिल्कुल किनारे रख दिया है. वह जो कर रही है, वो कोई भी शर्म वाली औरत नहीं कर सकती है.

हाल ही में सीमा ने एक वीडियो शेयर करके इस बात का खुलासा किया था कि वो गर्भवती हैं और सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं. फिलहाल सीमा सात महीने की गर्भवती हैं. इसी बीच गुलाम हैदर ने अपना एक वीडियो जारी करके सीमा और सचिन को खूब लगाड़ लगाई है.

सीमा ने हैदर सोशल मीडिया पर अपने पति सचिन के साथ प्रेग्नेंसी किट का वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देखकर गुलाम हैदर का गुस्सा फूट पड़ा है. उसने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर कहा- ‘सीमा को एक मजबूर बाप की बद्दुआ लगेगी.’ इस दौरान हैदर ने दोनों को खूब गालियां भी दीं.

‘उसका अंजाम एक दिन उसके सामने आएगा’

वीडियो शेयर कर गुलाम हैदर ने कहा- “मैंने सीमा के लिए बार-बार कहा है कि मुझे उससे कोई मतलब नहीं है. वो जो कर रही है, उसका अंजाम एक दिन उसके सामने आएगा. वह मेरे चारों छोटे बच्चों को मुझसे दूर लेकर चली गई है. इसकी वजह से एक बाप के दिल से हमेशा सीमा और सचिन के लिए बद्दुआ निकलती है.”

गुलाम हैदर ने आगे कहा- “आज नहीं तो कल सीमा और सचिन जेल में जाएंगे और मेरे बच्चे पाकिस्तान आएंगे. सीमा मेरी बीवी है और वो किसी और के बच्चे की मां बनने वाली है, तो इससे ज्यादा मैं क्या कह सकता हूं.”

अवैध रूप से भारत आई थी सीमा

बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल के रास्ते से भारत में आई थी. सीमा को नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से गेम के जरिए प्यार हो गया है, जिसके लिए वो भारत आ गई. भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल सीमा सचिन के साथ नोएडा में रहती है..

ये भी पढ़ें- Samastipur Crime: बदमाशों ने गोली मारकर की शिक्षिका की हत्या, हुए फरार

Latest News

‘साधारण परिवार से उठकर बने एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री’, PM मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को ऐसे किया याद

भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसम्बर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)...

More Articles Like This