इस्तांबुलः तुर्किये से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मंगलवार की सुबह उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में एक हथियार कारखाने में जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सरकारी अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, यह विस्फोट बालिकेसिर प्रांत में स्थित कारखाने के कैप्सूल उत्पादन केंद्र (capsule production facility) में हुआ.
बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने कहा कि विस्फोट से कैप्सूल उत्पादन भवन ध्वस्त हो गया और आसपास की इमारतों को मामूली क्षति हुई. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच-पड़ताल शुरु कर दी.