US; Starbucks workers strike: अमेरिका में दुनिया की मशहूर कॉफी कंपनी स्टारबक्स के वर्कर्स हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को न्यूयॉर्क सहित 4 और शहरों में बढ़ा दिया है. इस हड़ताल का ऐलान 10,000 से ज्यादा कॉफी शॉप का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन ने किया है.
कर्मचारियों की मांग
अमेरिका स्टारबक्स के कर्मचारी अपनी सैलारी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. सीएनएन की खबर के अनुसार, स्टारबक्स के दस हजार से अधिक स्टोरों में 2 लाख से ज्यादा वर्कर काम करते हैं. हड़ताल करने वाली स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड पांच सौ से ज्यादा स्टोरों में 10,500 से अधिक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है. यदि यूनियन की डिमांड पूरी नहीं हुई तो तो क्रिसमस के दौरान भी स्टारबक्स के कई स्टोर के बंद रहने की संभावना है.
किन शहरों में हो रही हड़ताल?
वर्कर्स यूनाइटेड ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को 5 दिवसीय हड़ताल शुरू हुई थी, जिसके वजह से लॉस एंजिल्स, शिकागो और सिएटल में स्टारबक्स कैफे बंद रहे. अब न्यू जर्सी, फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क और सेंट लुईस में भी कैफे बंद कर दिए गए हैं.
Starbucks CEO Brian Niccol makes ~$50,000 an HOUR and commutes to work via private jet ☠️
All while baristas nationwide are struggling to pay their rent and get the hours they need to qualify for benefits.
We're on ULP strike. It's time for Starbucks to invest in the workers! pic.twitter.com/msNRRo0FS7
— Starbucks Workers United (@SBWorkersUnited) December 22, 2024
हालांकि कंपनी ने बयान में कहा है कि हड़ताल से स्टोरों के संचालन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. सिर्फ कुछ मुट्ठी भर अमेरिकी स्टोर ही प्रभावित हुए हैं. कॉफी कंपनी ने कहा कि वर्कर्स यूनाइटेड के प्रस्तावों में हर घंटे काम करने वाले भागीदारों के न्यूनतम वेतन में तत्काल 64 प्रतिशत का वृद्धि और तीन साल के अनुबंध की अवधि में 77 प्रतिशत की वृद्धि की बात कही गई है. यह प्रस्ताव टिकाऊ और पूरी होने लायक नहीं है.
छुट्टियों के मौसम में हड़ताल
वर्कर्स यूनियन ने ये हड़ताल ऐसे वक्त में की है, जब पूरे अमेरिका में छुट्टी का सीजन चल रहा है. ये हड़ताल अब अमेरिका के दस शहरों तक फैल चुकी है, जिसमें कोलंबस, डेनवर, ओहियो और पिट्सबर्ग भी शामिल हैं. इससे कंपनी की क्रिसमस बिक्री प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें :- कनाडा और पनामा नहर के बाद अब दुनिया के सबसे बड़े द्वीप पर अमेरिका की नजर, म्यूटे बोरुप बोले- एक बार फिर होंगे असफल