Bhopal Crime: मामूली विवाद को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. बवाल के दौरान किसी के हाथ में डंडा था, तो कोई तलवार लहरा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.
दो दिन पहले हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी का है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया और मंगलवार को स्थिति मारपीट में तब्दील हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
पत्थर चलाने और तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.
थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने बताया
इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने बताया कि दो दिन पहले दो पक्षों के युवकों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. उस दिन का बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. स्थिति अभी सामान्य है.