UGC NET Exam City Intimation Slip: यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा 3 जनवरी 2025 से शुरु होने जा रही है. इस एग्जाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी. डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स अपना परीक्षा शहर देख सकते हैं. इसके बाद जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होगा. बता दें कि ये स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है.
एग्जाम डेट
बता दें कि एनटीए 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक पूरे देश के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के जरिए 85 विषयों के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 एग्जाम का आयोजन करेगी. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा दो शिफ्त सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन के लिए अग्रिम जानकारी है.
Exam City Intimation Slip: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
- इसको डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट करें.
- फिर होमपेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में दिए लिंक Click here to download city intimation slip पर क्लिक करें.
- ये आपको नए पेज पर ले जाएगा, जहां आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि आदि डालें.
- फिर आपके स्क्रीन पर आपका सिटी इंटीमेशन स्लिप दिखने लगेगा.
- लास्ट में इसे डाउनलोड कर उसमें अपना एग्जाम सिटी देखें.
ये भी पढ़ें :- 5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ Vivo Y29 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स