मलेशिया ने भारत को दिया नए साल का तोहफा, बढ़ाई वीजा-फ्री एंटी की अवधि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Travellers: मलेशिया की यात्रा करने की सोच रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, मलेशिया ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-फ्री एंट्री की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2026 तक दी है. साथ ही भारत के लिए पर्यटन और आर्थिक विकास को भी महत्वपूर्ण बढ़ावा दे रहा है. ऐसे में मलेशिया जानें के लिए भारतीय ना‍गरिको को मलेशिया डिजिटल आगमन कार्ड (MDAC) पूरा करना जरूरी है.

गृह मंत्रालय के महासचिव दातुक अवांग अलिक जेमन ने 20 दिसंबर, 2024 को इसकी घोषणा की. दरअसल, मलेशिया साल 2025 में होने वाले आसियान की अध्यक्षता के लिए तैयारी कर रहा है. यह विस्तार चीनी नागरिकों के लिए एक समान नीति को दर्शाता है, जो 1 दिसंबर, 2023 को शुरू की गई देश की वीजा उदारीकरण योजना के हिस्से के रूप में भारतीय और चीनी दोनों नागरिकों को 30 दिनों तक मलेशिया में वीजा-मुक्त रहने की अनुमति देता है.

महासचिव ने बताया कि यह विस्तार क्षेत्र में एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनने की मलेशिया की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है, जो अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत करेगा. इसके साथ ही पर्यटन उद्योग से जुड़े स्थानीय व्यवसायों को लाभ पहुंचाएगा.

मलेशिया की वीजा छूट की खासियत

भारतीय और चीनी नागरिक 30 दिनों तक वीजा-मुक्त मलेशिया में प्रवेश कर सकते हैं. यह नीति पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है. बता दें कि वीजा छूट देने से कुछ देशों के नागरिकों को पहले से वीजा लिए बिना मलेशिया में प्रवेश करने की अनुमति मिलती है.

फ्री वीजा के लिए किस चीज की है जरूरत?

पासपोर्ट की वैधता:– ऐसे में यदि आप मलेशिया जाने का प्‍लान कर रहे है, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका पासपोर्ट आपके इच्छित प्रवास से कम से कम छह महीने आगे तक वैध है.

यात्रा का उद्देश्य:– यह वीजा छूट का मुख्य उद्देश्‍य पर्यटन को बढ़ावा देना है, लेकिन इसमें अल्पकालिक व्यावसायिक यात्राएं भी शामिल हैं.

पर्याप्त धनराशि:– इस दौरान आपको अपने प्रवास का समर्थन करने के लिए पर्याप्त वित्तीय साधनों का प्रमाण दिखाना होगा.

वापसी/आगे की टिकट:– वही, एक पुष्टि की गई वापसी या आगे की टिकट की जरूरत होगी.

मलेशिया डिजिटल आगमन कार्ड:– मलेशिया जाने के लिए यह एक अनिवार्य प्रवेश की जरूरत होगी.

इन सभी छूटों अलावा, पात्र लोगों समेत सभी यात्रियों को यात्रा से पहले मलेशिया डिजिटल आगमन कार्ड (MDAC) ऑनलाइन भरना होगा. इसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और MDAC आवेदन पोर्टल पर अपना विवरण भरना होगा, जिसमें व्यक्तिगत, यात्रा और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देनी होगी. ध्‍यान दें कि यह फॉर्म यात्रा से कम से कम 48 घंटे पहले भरना होगा.

इसे भी पढें:-Nawaz Sharif Grandson Marriage: 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन, लाहौर पहुचेंगे दुनियाभर से मेहमान

Latest News

26 December 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This