कनाडा में इमिग्रेशन सिस्टम में होगा बदलाव, जॉब ऑफर पर नहीं मिलेंगे अतिरिक्त पॉइंट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार अपने इमिग्रेशन सिस्टम को मजबूत करने लिए नए कदम उठा रही है. इस कड़ी में नए फैसले के बारे में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि एक्सप्रेस एंट्री आवेदकों को अब जॉब ऑफर के लिए अतिरिक्त पॉइंट नहीं मिलेंगे. अगले साल यानी 2025 से ये बदलाव प्रभावी होगा. सरकार के इस कदम का उद्देश्‍य प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुए फ्रॉड को कम करना है.

कई लोग अवैध तरीके से बेचते-खरीदते हैं LMIA

कई लोग अवैध तरीके से लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट (LMIA) खरीदते और बेचते हैं. इससे उनके कनाडा में स्थायी निवासी बनने की संभावना बढ़ जाती है. कनाडा में भारी संख्या में भारतीय पढ़ते और काम करते हैं. ऐसे में भारतीयों पर इस फैसले का सीधा असर देखने को मिल सकता है. ट्रूडो सरकार का यह बदलाव उन लोगों पर असर डालेगा जो एक्सप्रेस सिस्टम के माध्‍यम से स्‍थायी निवास के लिए अप्लाई कर रहे हैं. इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जो कनाडा में फिलहाल अस्थायी वर्क परमिट पर काम कर रहे हैं.

हालांकि जिन लोगों को पहले ही अप्लाई करने का ऑफर मिल चुका है या जिनकी एप्लीकेशन प्रोसेस में है, उन पर कोई असर नहीं होगा. एक बार बदलाव लागू होने के बाद यह पूल में मौजूद सभी कैंडिडेट्स पर लागू होगा, चाहे उनके पास जॉब ऑफर हो या न हो. नए कैंडिडेट पर भी यही नियम प्रभावी होगा.

‘इमिग्रेशन सफलता का आधार लेकिन…’

इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा, ‘हम फ्रॉड को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं लेकिन अर्थव्यवस्था की जरूरतों के हिसाब से कुशल लोगों को बुलाना भी जारी रखेंगे. उन्‍होंने कहा कि इमिग्रेशन हमेशा से कनाडा की सफलता का एक आधार रहा है. हम सबसे योग्य और प्रतिभाशाली लोगों का कनाडा में वेलकम करना चाहते हैं. इसके साथ ही हम सभी को अच्छी नौकरियां, घर और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.’

LMIA धोखाधड़ी बड़ा मुद्दा

लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट (LMIA) एक ऐसा दस्तावेज है, जो विदेशी कर्मचारी को नौकरी देने से पहले नियोक्ता लेता है. एक्सप्रेस एंट्री कैटेगरी में स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वालों को नौकरी के ऑफर पर 50 अतिरिक्त अंक मिलते हैं. इससे आवेदन के स्वीकृत होने की संभावना अधिक हो जाती है. हाल के महीनों में कनाडा में LMIA धोखाधड़ी बड़ा मुद्दा बना है. कुछ एजेंट नौकरी की तलाश करने वालों से पैसे लेकर नियोक्ता के साथ मिलकर फर्जी एलएमआईए तैयार करते हैं. बता दें कि एक्सप्रेस एंट्री एक ऑनलाइन सिस्‍टम है, जिसका इस्‍तेमाल IRCC कुशल श्रमिकों से आव्रजन आवेदनों को प्रबंधित करने के लिए करता है।

ये भी पढ़ें :- ‘आपकी शिकायत गलत और भ्रामक’, कांग्रेस को चुनाव आयोग का जवाब, कहा…

 

Latest News

26 December 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This