अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने किया बड़ा हवाई हमला, 15 लोगों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan: अफगानिस्तान पर पाकिस्‍तान ने बड़ा हवाई हमला किया है. मंगलवार देर रात किए गए इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में महिलाएं और बच्‍चे शामिल हैं. ये हमला अफगानिस्‍तान के पक्तिका प्रांत के बरमाल जिले में किया गया है. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 दिसंबर की रात को पाकिस्तान के हमलों में सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के 5 लोग मारे गए.

गांव पूरी तरह से तबाह

स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट जिम्मेदार थे. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बरमाल में मुर्ग बाज़ार गांव पूरी तरह से तबाह हो गया है. इस हवाई हमले में कई लोग घायल भी हैं. इस वजह से मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है. खामा प्रेस ने बताया कि इस हवाई हमले की जांच जारी है. इसकी पुष्टि करने और हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच की जरूरत है.

पकिस्‍तान के खिलाफ एक्‍शन लेगा तालिबान

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर पाकिस्‍तानी हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है. हमले की निंदा करते हुए मंत्रालय ने दावा किया कि लक्षित लोगों में वज़ीरिस्तानी शरणार्थी भी शामिल थे.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने कहा कि हमले में कई बच्चे और अन्य नागरिक मारे और घायल हुए है. हालांकि हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं बतायी गई है. सूत्रों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों समेत 15 शव बरामद हुए हैं. अभी खोज जारी है, इस वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

वहीं पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस हमले की पुष्टि नहीं की है. हालांकि सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को टारेगट कर किया गया था. यह हमला दोनों पड़ोसी देशों में बढ़ते तनाव के बीच हुआ है. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी बलों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें :- Explosion In Turkey: तुर्किये की हथियार फैक्‍ट्री में ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत

 

Latest News

Breaking News: नहीं रहे पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का निधन हो गया है. 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह...

More Articles Like This