सभी का जीवन हो रोशन… पीएम मोदी ने नेतन्याहू को दीं हनुक्काह की बधाई

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Celebrates Hanukkah: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को हनुक्काह के लिए बधाई दी है. दरअसल, हनुक्काह यहूदियों का विशेष त्योहार है. इस दौरान उन्‍होंने एक्‍स पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू और दुनिया भर में हनुक्काह का पर्व मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हनुक्काह की चमक हर किसी के जीवन को आशा, शांति और शक्ति से रोशन करे.

क्‍या है हनुक्‍काह पर्व?

बता दें के हनुक्काह एक यहूदी पर्व है, जिसे रोशनी का त्योहार या प्रकाश महोत्‍सव भी कहा जाता है और यह पूरे आठ दिनों तक चलता है. यह पर्व येरूशलम में दूसरे मंदिर के निर्माण और यहूदियों के जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत किलेव महीने के 25वें दिन से होती है और आठ दिनों तक जारी रहता है. इस दौरान हर गली और शहर-शहर उसी तरह रोशनी से जगमगाते है, जैसे भारत की बलिया दिवाली के दिन चमचमाती रहती है. यहूदियों का यह पर्व भारतीय पर्व और संस्कृति से काफी मिलता-जुलता है. 

इसे भी पढें:-USA: शिकागो में एयरपोर्ट पर विमान के उतरतें ही पहिए से निकला शव, मचा हड़कंप

 

Latest News

Saudi Arabia: क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्रीम प्रोजेक्टे को पूरा करेंगे रोबोट, 1 ट्रिलियन डॉलर होगा खर्च

Saudi Arabia’s Prince Dream Project : इस समय सऊदी अरब की शासन सत्‍ता क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के...

More Articles Like This