Startups in India: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े Startup Hub के रूप में उभरा भारत, 16 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

स्टार्टअप्स ने भारत में 16 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ़ प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के अनुसार, अब तक 1.57 लाख स्टार्टअप्स को मान्यता दी गई है. इसके अलावा, देश में 73,000 सेअधिक ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जिनमें कम से कम एक महिला डाइरेक्टर है. एक बयान में डिपार्टमेंट ऑफ़ प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (Department of Promotion of Industry and Internal Trade) ने कहा, “स्टार्टअप्स ने देशभर में 16 लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं, जो यह दिखाता है कि वे रोजगार पैदा करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.”

भारत में सस्ते इंटरनेट और युवाओं की मेहनत से हो रहा विकास

DPIIT के अनुसार, भारत में सस्ते इंटरनेट और युवाओं की कड़ी मेहनत की वजह से फिनटेक, एडटेक, हेल्थटेक और ई-कॉमर्स जैसे कई क्षेत्रों में स्टार्टअप्स का तेजी से विकास हो रहा है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है और इसे सबसे सक्रिय स्टार्टअप इकोसिस्टम्स में से एक माना जा रहा है. देश में 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स हैं, जो नवाचार और उद्यमशीलता के भविष्य को आकार दे रहे हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनने की ओर बढ़ रहा भारत

भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनने की ओर बढ़ रहा है जिसमें देश की जनसंख्या, अर्थव्यवस्था और नीतियों का सही तालमेल जरूरी है. BYJU’S, Zomato, ओला और Nykaa जैसी कंपनियां अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं, जो भारत की स्केलिंग और प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता को दर्शाती हैं. DPIIT ने यह भी बताया कि सिलिकॉन वैली में भारतीय मूल के स्टार्टअप्स की सफलता यह दिखाती है कि भारत का वैश्विक प्रभाव कितना मजबूत हो रहा है.”

Latest News

रूस: ISIS आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने किया ढेर

Russia: रूस में सुरक्षाबलों ने आईएसआईएस की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. ISIS के आतंकियों ने मॉस्को...

More Articles Like This