अमेरिका में बाल्ड ईगल आधिकारिक राष्ट्रीय पक्षी घोषित, सीनेट और हाउस ने पारित किया विधेयक

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

American national bird: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने बाल्ड ईगल (बेज़ीर बाज) को आधिकारिक राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया. यह ऐतिहासिक निर्णय कांग्रस (अमेरिकी संसद) द्वारा पारित विधेयक और राष्ट्रपति के हस्ताक्षरित कानून के बाद लिया गया. ऐसे में अब इस संशोधित कानून के तहत बाल्ड ईगल को एक आधिकारिक राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में मान्यता प्राप्त हो गई है.

बाल्ड ईगल को सफेद सिर, पीक (हथौड़ा) और भूरी बॉडी के वजह से आसानी से पहचाना जा सकता है. इस परिवर्तन के पीछे अमेरिकी नागरिक प्रेसटन कुक की महत्वपूर्ण भूमिका है. बता दें कि कुक बाल्ड ईगल से संबंधित वस्तुएं इकट्ठा करते हैं.

240 वर्षों बाद बाल्ड ईगल को सम्मान

दरअसल, उन्‍होंने ए‍क किताब लिखते समय पाया कि बाल्ड ईगल को आधिकारिक राष्ट्रीय पक्षी के रूप में मान्यता नहीं दी गई है, जिसके बाद इसपर विचार करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह मुझे जैसे हवा में उड़ा ले जाता है. मैं बहुत खुश हूं कि यह बिल अब सीनेट और हाउस से पास हो गया है और अब हम 240 वर्षों बाद हमारे जीवित प्रतीक, बाल्ड ईगल को सम्मानित कर रहे हैं.

बाल्ड ईगल को डिजर्व करता है ये सम्‍मान

बता दें कि इस बिल को जुलाई में सीनेट ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी. इस विधेयक को मिनेसोटा की सीनेटर एमी क्लोबुचार (डी-मिनेसोटा) और प्रतिनिधि ब्रैड फिन्सटेड (आर-मिनेसोटा) ने पेश किया था. इस दौरान ब्रैड फिन्सटेड ने कहा कि 240 साल पहले, संस्थापक पिता ने बाल्ड ईगल को हमारे नए देश में शक्ति और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में पहचाना और तभी से हम इस भव्य प्राणी को अमेरिकी सम्मान के साथ पूजा करते आ रहे हैं. वहीं, आज हम इस विधेयक के माध्‍यम से बाल्ड ईगल को उसका वह सम्मान दे रहे हैं, जो वह पूरी तरह से डिज़र्व करता है.

आधिकारिक मान्‍यता देने का समय

वहीं, सीनेटर सिंथिया लम्मिस (आर-वाईओ) ने कहा कि बाल्ड ईगल को वायोमिंग के आकाश में उड़ते हुए देखना जैसा दृश्य अमेरिका में कुछ नहीं हो सकता है. ये भव्य प्राणी लंबे समय से इस देश के आधिकारिक पक्षी के रूप में माने जाते रहे हैं, लेकिन अब जाके यह समय आया हे कि हम इसे आधिकारिक रूप से मान्यता दें, बिना एक भी डॉलर खर्च किए.

इसे भी पढें:-पनामा नहर के साथ ही कनाड़ा पर भी ट्रंप की नजर, ट्रूडो को “पागल वामपंथी” कहकर किया संबोधित

 

Latest News

रूस: ISIS आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने किया ढेर

Russia: रूस में सुरक्षाबलों ने आईएसआईएस की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. ISIS के आतंकियों ने मॉस्को...

More Articles Like This