पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तानी नेता ने जताया दुख, कहा…

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Former PM Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसंबर को निधन हो गया. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में 92 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. भारत के पूर्व पीएम के निधन पर पाकिस्‍तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दुख जाहिर किया है.

चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि यह दुखद है कि डॉ. मनमोहन सिंह हमसे विदा हो गए. आज जो आर्थिक स्थिरता भारत में है, वह काफी हद तक उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण है. पाकिस्तानी नेता ने कहा कि झेलम के गाह गांव (जो अब पाकिस्तान के पंजाब में स्थित है) के निवासी थे. इस क्षेत्र के लोगों के लिए वो हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे.

92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में दिल्‍ली एम्‍स में निधन हो गया. उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद एम्स दिल्ली के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

पूर्व पीएम ने देश को दी नई पहचान  

डॉ. मनमोहन सिंह ने साल 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए की सरकार में भारत के पीएम का पद संभाला था. उनके निधन पर भारत के राजनीतिक सहित विभिन्न क्षेत्र के हस्तियों की ओर से शोक संदेश आ रहे हैं. डॉ. मनमोहन सिंह को उनकी वित्तीय नीतियों और उदारीकरण के लिए याद किया जाएगा. उनके नेतृत्व में भारत ने कई आर्थिक सुधार देखे, और उन्होंने ग्‍लोबल लेवल पर भारत को एक नई पहचान दी.

 

ये भी पढ़ें :- अपने जीवन की एक इच्छा को पूरा नहीं कर सके पूर्व पीएम Manmohan Singh, हमेशा के लिए रह गई अधूरी

 

Latest News

डॉ. मनमोहन के निधन पर UN ने जताया दुख, भूटान में प्रार्थना सभा का आयोजन, झुकाया ध्वज

 UN on Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटरेस...

More Articles Like This