Earthquake: जापान और फिलीपींस में भूकंप से कांपी धरती, जानिए सुनामी को लेकर क्या है अपडेट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake: उत्तरपूर्वी जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी रियेक्‍टर स्‍केल पर 5.1 तीव्रता मापी गई है. मियागी और फुकुशिमा प्रांतों में शनिवार की सुबह तेज झटके महसूस किए गए, गनीमत ये है कि इस दौरान किसी प्रकार के सुनामी की कोई चेतावनी है.

परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं

जापान मौसम विज्ञान ने बताया कि शनिवार की सुबह 4:10 बजे आए भूकंप की तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर 4 मापी गई, जो दो प्रान्तों के हिस्से में 7 थी. फिलहाल भूकंप में किसी के घायल होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के बाद क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं पाई गई है. वहीं, भूकंप फुकुशिमा प्रान्त में तकरीबन 40 किलोमीटर की गहराई पर उत्पन्न हुआ.

कई इलाके हुए थें तबाह

बता दें कि मार्च 2011 में 9.0 तीव्रता के भूकंप और भारी सुनामी से इसी क्षेत्र के कई इलाके तबाह हो गए थे. इसी बीच जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 10 किमी (6 मील) की गहराई पर था.

इसे भी पढें:-Manmohan Singh Funeral: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जा रहा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

Latest News

भारत के लिए शानदार रहा 2024, फार्मास्यूटिकल्स, जैव प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और उभरती प्रौद्योगिकियों में मिली बड़ी सफलता

साल 2024 में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी प्रमुखता को और मजबूत किया है। फार्मास्यूटिकल्स, जैव प्रौद्योगिकी, रक्षा,...

More Articles Like This