‘मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था भारत-अमेरिका के बीच इतना सहयोग’, पूर्व पीएम के निधन पर बोले जो बाइडन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manmohan Singh:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जाहिए किया. इस दौरान उन्‍होंने डा. सिंह को एक सच्‍चा राजनेता बताया. व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है, वह मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था.

बाइडन ने मनमोहन सिंह को बताया सच्चा राजनेता

जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौते को आगे बढ़ाने से लेकर इंडो-पैसिफिक भागीदारों के बीच पहला क्वाड सम्मेलन शुरू करने में मदद करने तक, डा. सिंह ने पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाई, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे राष्ट्रों और दुनिया को मजबूत करती रहेगी. उन्‍होंने कहा कि वो एक सच्चे राजनेता थे, एक समर्पित लोक सेवक और सबसे बढ़कर, वे एक दयालु और विनम्र व्यक्ति थे.

भारत-अमेरिका के संबंधों को अहम मानते थे डा. सिंह

बाइडन ने कहा कि उन्हें साल 2008 में सीनेट (अमेरिकी संसद) की विदेश समिति के अध्यक्ष और 2009 में उनकी संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में मनमोहन सिंह से मुलाकात करने का मौका मिला था. साथ ही साल 2013 में नई दिल्ली में भी उन्‍होंने मेरी मेज़बानी की थी. उस वक्‍त भी हमने इस बात पर चर्चा की थी कि अमेरिका-भारत संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक हैं. हमारे देश सभी लोगों के लिए गरिमा और असीमित क्षमता का भविष्य खोल सकते हैं.

व्‍हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में जो बाइडन ने कहा कि इस कठिन समय के दौरान, हम उस दृष्टिकोण के लिए फिर से प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपना जीवन समर्पित किया. उन्‍होंने कहा कि मैं और प्रथम महिला जिल बाइडन पूर्व प्रथम महिला गुरशरण कौर, उनके तीन बच्चों और भारत के सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

इसे भी पढें:-Earthquake: जापान और फिलीपींस में भूकंप में कांपी धरती, जानिए सुनामी को लेकर क्या है अपडेट

Latest News

02 January 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This